Nalanda : बिहार शरीफ नगर निगम के सामने बिरियानी महल का उद्घाटन किया नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार और नूरुजमा खान उर्फ मुखिया जी ने । जबकि इस मौके पर बीजेपी के जिला महामंत्री अविनाश मुखिया जदयू नेता शशिकांत कुमार टोनी रिक्की कुमार के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस मौके पर इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि यह शहर का एकमात्र बेहतर बिरियानी महल खोला गया हैl जहां लोग लजीज बिरयानी का आनंद उठा सकते हैं । संचालक संजय कुमार, रितेश कुमार और अंकित राज ने बताया कि बिहार शरीफ शहर स्मार्ट सिटी में शामिल हो गया है |


ऐसे परिवेश में शहर को एक स्मार्ट बिरियानी हाउस की जरूरत थी जिसे आज पूरा किया गया है । हम आपको बता दें बिरियानी महल के भीतर वातानुकूलित माहौल में लोग अपने परिवार के साथ लजीज बिरयानी का आनंद उठा सकते हैं साथ ही साथ बिरियानी महल के भीतर केविन की भी व्यवस्था है | स्टोरी दीपक विश्वकर्मा