Nalanda बिहार शांति मिशन के अध्यक्ष व नालंदा के पूर्व विधायक रामनरेश सिंह ने ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज पूरे देश के जनता की आंखें न्यायालय पर टिकी है l निश्चित तौर यह दौर कठिनाइयों से गुजर रहा है l जहां संविधान के साथ-साथ जन आस्था का भी ध्यान रखते हुए सत्य की तलाश करनी होगी lउन्होंने कहा कि पहले लोगों की निगाहें सर्वोच्च न्यायालय पर टिकी थी लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने पूरे मामले को जिला जज के हवाले कर लोगों को सकते में डाल दिया है । उन्होंने कहा कि भले ही सर्वोच्च न्यायालय ने सोच विचार कर अपना निर्णय लिया हो लेकिन सत्य की तलाश करने वाले और उस पर मुहर लगाने वाले लोगों की सुरक्षा की चिंता हमें करनी होगी ।जब तक माहौल अनुकूल न हो जाए तब तक सुरक्षा जरूरी है। उन्होंने कहा कि सत्य के लिए हरिश्चंद्र को अपना शरीर बेचना पड़ा था। श्री राम को माता सीता का परित्याग करना पड़ा। श्रीकृष्ण को अंधे धृतराष्ट्र को आंख देनी पड़ी ।हसन हुसैन साहब को कर्बला में शहादत देनी पड़ी और ईसा मसीह को सूली पर चढ़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश के नागरिकों को धैर्य रखने की जरूरत है । न्यायालय के फैसले को स्वीकार करना होगा ।सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें जो अनाप-शनाप बयान देकर समाज के लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं ।. Story ,deepak vishwakarma