Nalanda बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर में स्थित एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स जोन के खिलाड़ियों ने बिहार राज्य के लिए दूसरी ईस्ट इंडिया कराटे प्रतियोगिता 2022 में जीते 11 पदक यह प्रतियोगिता उड़ीसा के भुवनेश्वर में 20 से 22 मई तक आयोजित किया गया।
भुवनेश्वर से लौटे सभी खिलाड़ियों को आज एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स जोन में भव्य स्वागत एवं पुष्पगुच्छ देकर के सम्मानित किया गया।
स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी
मासूम प्रभाकर एवं वंश कुमार महतो
रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी
मयंक प्रभाकर एवं रिया भारती
कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी
मयंक रंजन, मान्या गुप्ता, आन्यासा राज, वंश कुमार महतो, जहान्वी शर्मा, संध्या रानी एवं अंकिता राज
इस मौके पर एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स जोन के संस्थापक एवं मुख्य प्रशिक्षक सेन्सई राकेश राज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के कुल 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें अकेले एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स जोन के 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया था उनमें से 10 खिलाड़ियों के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बिहार के लिए 11 पदक अपने नाम करने में कामयाब रहे।
इस कामयाबी के लिए संस्था के प्रबंध-निदेशक रौशन कुमार, डैफोडिल पब्लिक स्कूल के निर्देशक डॉ रवि चंद कुमार, जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान, गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया (बिहार) के अध्यक्ष क्योंशी संजय कुमार खड्गी, रेंसी शीतल खड्गी, सेन्सई भीम कुमार, वरीय खिलाड़ी ऋषिकेश कुमार एवं अन्य कई गणमान्य लोग ने बधाई दिए साथ-ही सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।. Story ,deepak vishwakarma