Nalanda बिहार शरीफ के डैफोडिल पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने बिहार राज्य के लिए दूसरी ईस्ट इंडिया कराटे प्रतियोगिता 2022 में स्वर्ण समेत 8 पदक जीत कर न केवल विद्यालय का बल्कि नालंदा का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता उड़ीसा के भुवनेश्वर में 20 से 22 मई तक आयोजित की गई थी।भुवनेश्वर से लौटे सभी खिलाड़ियों को विद्यालय के सचिव डॉ रविचंद कुमार चेयरमैन रंजीत प्रसाद सिंह , प्राचार्या कुमारी ममता के द्वारा लैपटॉप बैग व पठन पाठन सामाग्री देकर सम्मानित किया गया।
स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी
मासूम प्रभाकर एवं वंश कुमार महतो ,रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी मयंक प्रभाकर एवं रिया भारती ,कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी मयंक रंजन, वंश कुमार महतो, जहान्वी शर्मा एवं संध्या रानी ने विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया और बताया की पूर्व में भी विद्यालय के द्वारा हमलोगो को आर्थिक सहयोग राशि देकर मनोबल बढ़ाया गया है।इस मौके पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक सह कराटे कोच सेन्सई राकेश राज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के कुल 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें इस विद्यालय से 7 खिलाड़ियों ने भाग लिया था उनमें से सभी खिलाड़ियों के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बिहार के लिए 8 पदक अपने नाम करने में कामयाब रहे।
खिलाड़ियों को विद्यालय के चेयरमैन रंजीत प्रसाद सिंह सम्मानित करते हुए कहे की यह विद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि पूरा राज्य के लिए गौरव की बात है कि हमारे छात्र-छात्राओं इस उपलब्धि को हासिल किए हैं इसी संदर्भ में विद्यालय के सचिव डॉ रविचंद कुमार ने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राओं कई वर्षों से पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी कामयाबी हासिल कर रहे है ,उन्होंने यह भी कहा कि जोनल नेशनल प्रतियोगिता से मेडल जीतकर हमारे छात्र छात्राओं ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर मेहनत करे तो पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी बेहतर कर सकते हैं ,हमारे विद्यालय में पढ़ाई के साथ खेल पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है जिससे छात्र छात्राओं का चौमुखी विकास हो सके।इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्या कुमारी ममता, उप-प्राचार्य निरंजन कुमार, पी.आर.ओ.खुशबू कुमार कराटे कोच सेन्सई राकेश राज, शारीरिक शिक्षक ऋषिकेश कुमार, मरयम परवीन, अल्तमस खान, अर्चना, प्रियदर्शनी, श्रेया सूबा, रवीणा, विवेक थापा, पुलकेष पांडे, देव कुमार विश्वकर्मा, टिंकू भारती, मुनीरिका प्रसाद चौधरी, प्रमोद बरियार,अतुल अभिलाष, शशि भूषण, शबाना परवीन, नीलम, ज्योति मेहता, करिश्मा चेत्री, डॉली, नीतू, रेणु एवं अन्य के शिक्षकगण मौजूद थे ।सभी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया। ,,,,,,,,,स्टोरी दीपक विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *