दीपक विश्वकर्मा नालंदा, किसान कॉलेज सोहसराय से विश्व साइकिल दिवस के मौके पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा निकाली गई साइकिल रैली को नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस मौके पर किसान कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार, नेहरू युवा केंद्र की डिस्टिक यूथ ऑफिसर पिंकी गिरी, चुनाव आयोग के आइकॉन आशुतोष कुमार मानव के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे । इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत सभी अतिथियों ने साइकिल चलाकर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया ।इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साइकिल योजना चलाकर बच्चे और बच्चियों को साइकिल दिया है। जिससे आज बच्चियां पढ़ाई के क्षेत्र में आगे हुई हैं और उसी का परिणाम है कि बिहार की 3 बच्चियां यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर न केवल बिहार का बल्कि देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से लोग शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहते हैं ।उन्होंने खासकर स्वस्थ रहने के लिए लोगों से साइकिल चलाने की अपील की ।उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से जहां एक ओर ईंधन की बचत होती है वही प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सकता है ।

इसके पूर्व किसान कॉलेज के सभागार में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर विश्व साइकिल दिवस पर आयोजित समारोह का उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जबकि इस मौके पर मुख्य अतिथि का स्वागत नेहरू युवा केंद्र की डिस्ट्रिक्ट युवा ऑफिसर पिंकी गिरी ने अंग वस्त्र और मोमेंटो प्रदान कर किया ।इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार ने कहा कि साइकिल एक ऐसा माध्यम है जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है। उन्होंने साइकिल को स्वास्थ्य के लिए एक बेहतर साधन बताया। जबकि इस मौके पर डिस्टिक यूथ ऑफिसर पिंकी गिरी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित इस कार्यक्रम से लोगों का शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ एक संदेश भी दिया जा रहा है ।ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा साइकिल का इस्तेमाल करें ।जिससे प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सकता है और इंधन भी बचाए जा सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *