दीपक विश्वकर्मा,11 जून को जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में कांग्रेस कमिटी की बैठक का आयोजन किया जाएगा ।बैठक में संगठन के चुनाव संबंधित विषयों पर चर्चा होगी ।बैठक में भाग लेने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा नियुक्त कांग्रेस पार्टी के जिला निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह सोलंकी 10:00 बजे प्रातः पहुंचेंगे।
उनके साथ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार भी साथ में बैठक में भाग लेने के आएंगे ।जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने उक्त बातों की जानकारी देते हुए बताया कि नालंदा जिले में जो भी लोग सदस्य बनाए हैं या सदस्य बने हैं वह जिला के संगठन के चुनाव में भाग ले सकते हैं । उन्होंने ने सभी कांग्रेसी जनों को 11 तारीख की बैठक में आमंत्रण देते हुए कहा की इस बैठक में अवश्य भाग ले । इसी बैठक के बाद प्रखंड अध्यक्षों प्रदेश प्रतिनिधियों एवं जिला अध्यक्ष का चुनावी प्रक्रिया होना है इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस अवसर पर आमंत्रित हैं।

