दीपक विश्वकर्मा ,,,बिहारशरीफ के मनीराम अखाड़ा पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले सात दिवसीय लंगोट मेला आज से भक्तिमय वातावरण में शुरू हो गया । लंगोट मेले के पहले दिन जहां परंपरागत तरीके से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा बाबा की समाधि पर लंगोट अर्पित की गई ।
वहीं बिहार शरीफ नगर निगम के भावी मेयर प्रत्याशी रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी ने बाबा की समाधि पर लंगोट अर्पित कर बाबा से बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र समेत नालंदा वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की गयी ।उन्होंने कहा कि बाबा एकता और भाईचारा के प्रतीक माने जाते हैं यही कारण है कि यहां प्रत्येक वर्ष परंपरागत तरीके से लंगोट अर्पित की जाती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर जनता ने मुझे चुना तो प्राथमिकता के तौर पर इस इलाके का बड़े पैमाने पर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा ।