
दीपक विश्वकर्मा,, राजधानी पटना के बाद बिहार शरीफ के गांधी मैदान के पीछे चुन्नीलाल मेगा मार्ट में आज से सेल शुरू हो गया । बुधवार की प्रात सीजे कॉन्प्लेक्स की स्वामी श्रीमती चंद्रकांता देवी ने सबसे पहले खरीदारी कर सेल की शुरुआत की ।जबकि इस मौके पर दीपक कुमार ,संजय कुमार, रोटेरियन राजकुमार और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मॉल में खरीदारी कर संतोष जाहिर की ।खरीदारी करने आए लोगों का मानना है कि मॉल में उत्तम क्वालिटी के गारमेंट और साड़ियां लोगों को उचित मूल्य पर मिल रहे है ।

मॉल के निदेशक अभिषेक कुमार ने बताया कि आज से सेल शुरू कर दी गई है। मगर इसका विधिवत उद्घाटन उद्घाटन 5 अगस्त को हरियाणा की सेलिब्रिटी सपना चौधरी करेंगी ।जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । उन्होंने बताया कि इस मार्ट में सभी ब्रांडेड कंपनियों के लेडीज ,जेंट्स वेयर लोगों को उचित मूल्य पर मिलेंगे ।


सबसे बड़ी बात यह है कि यहां ₹199 से लेकर ₹50000 तक की ब्रांडेड साड़ियां । इसके अलावा लहंगा चुन्नी सलवार सूट मेंस वेयर शेरवानी के सभी लोगों को बजट के अनुसार उपलब्ध हैं । उन्होंने बताया कि गर्ल्स के लिए मात्र ₹249 से लेकर ₹2000 तक की आकर्षक कुर्ती 100 रुपये से 2000 के टीशर्ट मिलेंगे ।

उन्होंने कहा कि पहले लोगों को कीमती साड़ियां और सूट शेरवानी के लिए राजधानी पटना का सहारा लेना पड़ता था मगर अब राजधानी के सभी रेंज उन्हें बिहार शरीफ में ही मिल जाएंगे उन्होंने कहा कि खासकर शादी के मौके के लिए आकर्षक एवं कलात्मक लहंगा चुन्नी और शेरवानी भी लोगों को उचित मूल्य पर मिलेंगे । इस मौके पर मॉल के प्रबंधक सुभाष अग्रवाल और सनी ने बताया कि खासकर शादी विवाह के मौके पर शेरवानी और लहंगा चुन्नी लोगों को उचित मूल्य पर मिलेंगे उन्होंने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि एक बार मॉल आकर खरीदारी जरूर करें ।
