दीपक विश्वकर्मा ,आज़ादी के 75 वें वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव के तहत रोटरी क्लब तथागत द्वारा श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
       शपथ ग्रहण एवं देशभक्ति गीतों के इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र, शिक्षक एवं उनके अभिभावक, महिलाएं, युवा, गणमान्य लोग सहित शहर के अनेक बुद्दिजीवी मौजूद थे।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत रोटरी तथागत के अध्यक्ष रो अनिल कुमार, सचिव रो परमेश्वर महतो, परियोजना निदेशक रो डॉ नीरज कुमार, वरिष्ठ सदस्य रो डॉ अरविंद कुमार सिन्हा, नालंदा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस, पब्लिक स्कूल असोसिएशन के अध्यक्ष आशीष रंजन, आरपीएस स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार एवं इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष संजना जोसेफ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


     कार्यक्रम की शुरुआत में सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों के द्वारा राष्ट गान गाया गया तो वहीं आरपीएस स्कूल के बच्चों के द्वारा वंदे मातरम का गायन किया गया। बाद में सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों एवं नालंदा कॉलेज के छात्राओं के देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुत नृत्य ने उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। जय हो, सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी जैसे गानों पर लोग लोग झूम उठे।

श्रम कल्याण मैदान शहरवासियों से भरा था जो बीच बीच में भारत माता की जय एवं वंदे मातरम का नारा लगा कर उत्साहित हो रहे थे।
रो डॉ बिनीत लाल ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के महत्व एवं प्रासंगिकता के बारे में बताया। प्रजापिता ब्रहमाकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन अनुपमा ने उपस्थित जनसमूह को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद दिलाते हुए सभी को शपथ दिलाई।

उपस्थित लोगों ने एक हाथ में तिरंगा तो दूसरे हाथ में मोमबत्ती लेकर देश की एकता एवं अखंडता को बनाये रखने, पर्यावरण का संरक्षण करने, वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं का सम्मान करने, स्वच्छता को अपने जीवन में उतारने और एक अच्छे इंसान बनने की शपथ ली। कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा धन्यवाद ज्ञापन के साथ रो डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने किया। पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों के साथ ही तिरंगा लहराते हुए आम शहरवासी आज़ादी के इस अमृत महोत्सव को रोटरी तथागत के साथ पूरे उत्साह के साथ मनाया।


इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नालंदा कॉलेज, आरपीएस स्कूल, नालंदा विद्या मंदिर, सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र-छात्राएं, अभिवावक एवं शिक्षकगण, इंटरेक्ट क्लब, रोटरेक्ट क्लब, लायंस क्लब, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहने, इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने अपनी भूमिका निभायी।
      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *