
दीपक विश्वकर्मा स्वतंत्रता की 76 वीं वर्षगांठ के मौके पर देश समेत नालंदा में भी आन बान और शान के साथ तिरंगा लहराया। बिहारशरीफ के सोगरा मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किए गए जहां नालंदा के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भारत माता के वीर सपूतों को याद किया । इस मौके पर जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने परेड का निरीक्षण किया ।

उन्होंने विकास के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि नालंदा विकास के मामले में अव्वल स्थान है ।उन्होंने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ,उप विकास आयुक्त ,अनुमंडल पदाधिकारी समेत जिले के कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे ।