राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – पंचायत सचिव से 80 हजार रुपए छीन कर भाग रहे एक बाइक सवार बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुनाई करने के बाद किया पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पकडे गए बदमाश के पास से रुपए को बरामद किया है । घटना रहुई थाना इलाके के बाजार की है | रहुई प्रखण्ड के इतासंग-भदवा पंचायत के पंचायत सचिव रामोतार प्रसाद बिहारशरीफ के एसबीआई बैंक से सरकारी योजना की राशि 80,000 रुपये लेकर टेम्पू से रहुई आ रहे थे। इसी बीच बिहारशरीफ से उनका पीछा कर रहे पल्सर बदमाश ने एकबालगंज गांव के पास सचिव को एक घुसा मारकर रुपये से भरा बैंग झपट कर भागने लगा। पीड़ित सचिव ने इसकी सूचना इतासंग पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश कुमार को दी | सूचना के बाद राकेश ने रहुई पेट्रोल पंप के पास बदमाशों को भागते देखा तो उसका पीछा करना शुरू किया।रहुई बाजार पहुचते ही उन्होंने ग्रामीणों की मदद से बदमाश को पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया | पकड़ा गया बदमाश बेगूसराय जिले के पसौनी गांव निवासी राहुल मिश्रा के रूप में की गई।प्रभारी थानाघ्यक्ष देव कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत सचिव के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है |