दीपक विश्वकर्मा,, सोहसराय स्थित वैभव इंटरनेशनल के सभागार में रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ का 44 वां अधिष्ठापन समारोह भव्य तरीके से सम्पन हो गया । कार्यक्रम का उदघाटन डिस्ट्रिक्ट 3250 के निवर्तमान मंडलाध्यक्ष राजन गंडोत्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया । इसमें सत्र 21-22 के अध्यक्ष डॉ रविचन्द कुमार ने नए अध्यक्ष डॉ अजय कुमार (पैथी) को तथा पुराने सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने नए सचिव संजीव कुमार बबलू को कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा ! कार्यक्रम में डॉ रविचन्द एवं सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने अपने सत्र की उपलब्धियों का वर्णन किया तथा योग्य सदस्यों को पुरस्कार से सम्मानित किया ।
नए अध्यक्ष ने बताया कि बिहारशरीफ को इस वर्ष रोटरी डियालिसिस सेन्टर की सुविधा देने जा रहा है, नए सचिव बबलू ने इस वर्ष के क्लब लक्ष्यों की चर्चा की.
मुख्य अतिथि श्री राजन गंडोत्रा ने क्लब के कार्यो की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और सभी सदस्यों का धन्यवाद किया! इस अवसर पर श्री भरत कश्यप के द्वारा संपादित क्लब पत्रिका नालंदा चक्र का भी विमोचन हुआ , इस कार्यक्रम में बिहार शरीफ, नवादा,राजगीर,शेखपुरा के रोटरी क्लब के अलावे इनरव्हील, रोट्रेक्ट,लायंस क्लब के प्रतिनिधि उपस्थित थे !
रोटरी बिहारशरीफ से रो.भारत भूषण सिंह,राजकुमार,ए के उपाध्याय,डॉ अजय कुमार,डॉ श्यामकिशोर,प्रमोद कुमार,राजू पटेल,अनुज राणा,अमित कुमार,मुकेश कुमार,दिनेश केसरिया, रजत रस्तोगी,महिला सदस्यों में नीरजा कुमारी,डॉ रंजना, शिवानी नंदनी,रश्मि रानी,शोभा रानी,जया रानी,कुमारी अर्चना, साक्षी कुमारी,सविता कुमारी,रीता कुमारी,विमला देवी,सुमन उपाध्याय आदि उपस्थित थी!
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मनोज कुमार प्रोजेक्ट चेयरमैन, मंच संचालन में पूर्वाध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंह,तनु रस्तोगी,धीरज कुमार,सुधा राणा का सराहनीय योगदान रहा ! डॉ अजय कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ ने 13 नए सदस्यों को क्लब में जोड़ा,धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय कुमार सिन्हा ने किया !