
दीपक विश्वकर्मा,,,,, देश समेत बिहार शरीफ में भी भक्ति में वातावरण में शुरू हो गया गणपति उत्सव। इस अवसर पर बिहार शरीफ के गुफा पर, चौक बाजार समेत शहर के कई इलाके में एक से बढ़कर एक भाव भंगिमाओं में भगवान गणपति की प्रतिमा बिठाई गई हैं । दरअसल पिछले 2 वर्षों से कोविड-के कारण गणपति उत्सव नहीं मनाई जा रही थी ।

मगर इस वर्ष लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है। हम आपको बता दें मुंबई के बाद बिहार शरीफ ही एक ऐसा शहर है जहां सर्वाधिक गणपति की प्रतिमा बिठाई जाती है। हालांकि इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा प्रतिमा बिठाए जाने वाले पूजा समिति के लिए लाइसेंस निर्गत कराना अनिवार्य कर दिया गया है l
