दीपक विश्वकर्मा ( 9334153201 ) एन आर आई हत्याकांड मैं पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है ,पुलिस परिजनों के बयान पर अंधेरे में हाथ-पांव मार रही है | हालाकी इस इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है | हत्या क्यों हुई किसने की इसके पीछे क्या राज है इसका खुलासा नहीं हो सका है | परिवार के लोग कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं | मोहम्मद अशफाक अहमद के भाई ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है | आज प्रातः उनके आवास शेरपुर में लोगों का हुजूम उमड़ा हर कोई के चेहरे पर एक ही सवाल था आखिर क्यों हुई अशफाक की हत्या |

दुबई के कतर में रहकर अपने बच्चों का भरण पोषण करने वाले अशफाक के बारे में लोग बताते हैं कि काफी मिलनसार शख्सियत थे | मगर इसके पीछे का क्या राज है या कोई नहीं जानता | पुलिस इनके मोबाइल को भी खंगाल रही है शायद उससे कोई सुराग मिले | बरहाल पुलिस इस मामले में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है |

