दीपक विश्वकर्मा,,, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडे ने रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी को नालंदा जिला संसदीय बोर्ड का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है ।पार्टी की जिम्मेदारी मिलने के बाद रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि राजनीति से हमारे परिवार का काफी पुराना संबंध रहा है ।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व सौंपा है निश्चित तौर पर मैं इस विश्वास को कायम रखने की कोशिश करूंगा और मैं वादा करता हूं कि उनकी पार्टी के लिए सच्चा सिपाही के रूप में काम करूंगा । उन्होंने कहा कि पार्टी को सशक्त बनाने के लिए जिले में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाई जाएगी ।