दीपक विश्वकर्मा ,,,नवगठित नगर पंचायत गिरियक से दुलारी देवी ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया ।इस मौके पर परिवार के सदस्य कुणाल कुमार ने बताया कि पिछले 10 वर्षो से दुलारी देवी ने नगर पंचायत के लिए विकास का कार्य किया है । इस बार भी जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है ।
निश्चित तौर पर यह विजई घोषित की जाएंगी । उन्होंने बताया कि जो कार्य अभी अधूरा है उसे पूरा करेंगे सड़क नाली गली से लेकर शिक्षा व्यवस्था और स्वस्थ व्यवस्था पर भी पूरे काम किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि गिरियक के जनता के सभी समस्या को समाधान करेंगे और जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे । नामांकन के दौरान इलाके के भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।