दीपक विश्वकर्मा,, बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 45 से वार्ड पार्षद के लिए और बम्मी की मां आरफा खातून ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।जैसे ही नामांकन दाखिल कर आरफा खातून बाहर निकली लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।इस मौके पर तसव्वर हसन उर्फ बम्मी ने कहा कि वार्ड संख्या 45 का कुछ एरिया स्लम एरिया में आता है ।
जहां विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया है ।उन्होंने कहा कि जनता अगर मेरी मां को अपना नुमाइंदा बनाती है तो निश्चित तौर पर इलाके में जो समस्या है उसका निदान किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि बड़ी दरगाह इलाके में सड़कें दुरुस्त नहीं है स्वास्थ्य सेवा चरमराई हुई है ।ईसके अलावे गरीबों को मिलने वाली सुविधाएं उन तक नहीं पहुंच रही है ।इन सभी समस्याओं का निदान कराया जाएगा।