
दीपक विश्वकर्मा ,वार्ड संख्या 28 के निवर्तमान वार्ड पार्षद संजय यादव की पत्नी ने डिप्टी मेयर के लिए अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है ।रूबी कुमारी के नामांकन के बाद डिप्टी मेयर के कैंडिडेट की संख्या 13 हो गई है ।दरअसल निवर्तमान वार्ड पार्षद संजय यादव की एक अपनी अलग पहचान है ।

अपने शांत स्वभाव और मिलनसार माने जाने वाले संजय यादव का मानना है कि उनकी पत्नी इस चुनाव में जीत हासिल करेगी । हम आपको बता दें संजय यादव पिछले 20 वर्षों से अपने वार्ड का नेतृत्व करते आ रहे हैं जिसके कारण इनकी सामाजिक और राजनीतिक पकड़ ज्यादा हुई है ।हालांकि 13 कैंडिडेट में यादव समुदाय से इनके अलावा कल्लू मुखिया उर्फ अरुण कुमार की पत्नी नीतू देवी और पूर्व वार्ड पार्षद जागेश्वर यादव जी बड़ी बहू प्रबीला देवी शामिल हैं ।
