दीपक विश्वकर्मा,, परंपरागत तरीके से इस बार पुनः रोटरी क्लब ऑफ तथागत के द्वारा आज दिनांक 29 सितंबर को राजगीर के इंडडो होक्के के परिसर में संध्या 7 बजे से डांडिया नाईट का आयोजन किया जाएगा । विगत 8 वर्षों से रोटरी सदस्यो द्वारा डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। इस डांडिया के आयेजन में शहर के कई गण्यमान्य व्यक्तियों का भरपूर सहयोग मिलता है । डांडिया आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगो को भक्ति भाव के भारत के अन्य संस्कृतियो से जोड़ना हैं । रोटटी तथागत के इस कार्यक्रम के परियोजना निदेशक रो0 डॉ0 चंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि गुजरात के तर्ज पर रोटरी तथागत डांडिया का आयोजन करवाती आ रही है,इस बार के डांडिया नाईट 2022 के कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक विक्की छाबड़ा औऱ उनकी टीम अपना जलवा बिखेरेगी । लोग इसका भरपूर आनंद लेंगे और डांडिया नाईट में शिरकत करेंगे । क्लब के अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में लोगो के लिए नवरात्र स्पेशल शुद्ध स्पेशल भोजन और अल्पाहार को भी व्यवस्था की गईं हैं । 2500 रु0 प्रति फैमिली अपना रेजिस्ट्रेशन करा इसमें सम्मलित हो पाएंगे। एक रेजिस्ट्रेशन में कुल पांच व्यक्ति की इंट्री हो सकती है जिसमे एक ड्राइवर भी शामिल हैं ।
क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरबिन्द कुमार सिन्हा ने बताया कि डांडिया के इस कार्यक्रम में बिहार शरीफ के अलावा राजगीर ,नवादा,शेखपुरा में अलावा पटना शहर के भी कई गण्यमान्य परिवर के सदस्य इसमें शिरकत करेंगे । बरिष्ठ सदस्य रो0 अरुण कुमार वर्मा ने डांडिया नाईट के आयोजन के लिए कई प्रयोजको की चर्चा की उन्होने ने बताया कि लाल क्लासेज, संत जोसफ स्कूल,वी0 जे0 कांसेप्ट स्कूल इस बार के डांडिया मुख्य प्रायोजक हैं जिनके सहयोग से रोटरी तथागत इस बार डांडिया नाईट का आयोजन करने जा रही हैं । शहर के प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ रोटेरियन डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा कि रोटरी तथागत की डांडिया परंपरा आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी ।