दीपक विश्वकर्मा ,बिहार शरीफ नगर के डिप्टी मेयर प्रत्याशी निधि सिंह के साथ उनके पति रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी ने संयुक्त रूप से जनसंपर्क अभियान चलाया । इस मौके पर उन्होंने गढ़ पर समेत कई इलाकों का भ्रमण करते हुए नगर वासियों को नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है सभी लोग इस पर्व को भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर मनाएं ।उन्होंने कहा कि हमारी धर्मपत्नी का चुनाव चिन्ह चश्मा है नगरवासी इस चुनाव चिन्ह पर अपना मत देकर एक स्वच्छ और निष्पक्ष छवि के प्रत्याशी को वोट देकर उनके हौसले को बुलंद करें ।उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में एक ऐसे प्रत्याशी की जरूरत महसूस की जा रही है जो हर तबके के लोगों की जरूरतों को समझ कर उसके निदान के लिए आवाज उठा सकें। इस अवसर पर डिप्टी मेयर प्रत्याशी निधि सिंह ने भी बिहार शरीफ नगर निगम समेत समस्त नालंदा वासियों को अपनी ओर से दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय जीवन और स्वस्थ रहने की कामना की।