
दीपक विश्वकर्मा, बिहारशरीफ के भैसासुर काली पूजा पंडाल में जहां माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । वहीं ओम हीरो परिवार की ओर से मां काली को 101 किलो का लड्डू अर्पित किया गया ।


इस मौके पर ओम हीरो के संचालक पवन किशोर ने बताया कि मां काली के प्रति न केवल इस इलाके के बल्कि पूरे बिहारशरीफ के लोगों की आस्था जुड़ी है । और हम लोगों ने इस बार माता को 101 किलो का लड्डू अर्पित किया है ।

साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा के मौके पर ओम हीरो मात्र एक रुपए के डाउन पेमेंट पर सभी तरह के बाइक ग्राहकों को दे रही है ।उन्होंने कहा कि यह सुनहरा अवसर लोगों को मिला है बाइक खरीदने का।
