
दीपक विश्वकर्मा ,बिहारशरीफ के मगध कॉलोनी से रिंग सेरेमनी में वारसलीगंज गए लोग विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गए ।जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जाती है ।बताया जाता है कि कपिल देव प्रसाद के पुत्र तरुण का रिंग सेरेमनी नवादा जिले के वारसलीगंज में था ।जहां कार्यक्रम के बाद लड़का और लड़की दोनों के पक्ष के लोगों ने भोजन किया ।उसके बाद सभी अपने अपने घर चले गए। प्रातः इनमें से दर्जनों लोगों के पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत शुरू होने लगी।

उसके बाद लोगों को इलाज के लिए लाया गया ।रिंग सेरेमनी में गए चालक ने बताया कि बिहार शरीफ से 10 वाहनों से करीब 60 लोग रिंग शिरोमणि में गए थे जहां वर वधु दोनों पक्ष के करीब 1 सौ से अधिक लोग शामिल हुए थे ।जिनमें से अधिकांश के पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई ।जिनमें से तीन लोगों को इलाज के लिए बिहार शरीफ के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है ।जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं चिकित्सक ने इसे फूड प्वाइजनिंग का मामला बताया है।