दीपक विश्वकर्मा ( 9334153201 ) नालंदा में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है बेखौफ अपराधियों ने बीती रात एक तिलक समारोह में अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया | यह घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत थाना इलाके के गोनावां गांव की है | गोलीबारी के बाद तिलक समारोह में भगदड़ मच गई | आनन-फानन में घायल युवक को सीएमसीएच ले जाया जा रहा था उसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया | बताया जाता है कि प्रिंस उर्फ़ जयराम के चचेरे भाई का तिलक समारोह चल रहा था | उसी दौरान पांच छह की संख्या में आए अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया |
दरअसल इस घटना के पीछे बताया जा रहा है कि प्रिंस के पिता संजय शर्मा ने पास के वोडाफोन में शराब पी रहे अपराधियों को शराब पीने से मना किया था इसी बात को लेकर प्रिंस के साथ बीती शाम हमलावरों के बीच मररपीट हुई थी इसी के प्रतिशोध में इन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया | सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है अपराधियों में कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है बाकी की पहचान के लिए फोटोग्राफ और वीडियो कैमरे को खंगाला जा रहा है|
अपराधी दो बाइक पर सवार हो कर आये थे घटना को अंजाम देने के पहले अपराधियों ने मृतक के साथ डीजे की धुन पर डांस किया था उसके बाद कई गोलियां प्रिंस के सीने में उतार कर वहां से फरार हो गए | इन अपराधियों का इस इलाके में इस कदर खौफ है की न तो पुलिस या फिर परिजन कैमरे पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है | चंद मिंटो में खुशियों के घर में मातमी सन्नाटा पसर गया |