दीपक विश्वकर्मा , छठ महापर्व के मौके पर नालंदा के ऐतिहासिक बड़गांव में देश दुनिया के लोग छठ व्रत करने पहुंचे हैं ।ऐसी मान्यता है कि बड़गांव में 4 दिनों तक प्रवास कर छठ व्रत करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है । इसी बड़गांव में दिल्ली से विगत 9 वर्षों से लगातार आकर रघुवंश कुमार छठ व्रत की माताओं के बीच प्रसाद का वितरण करते हैं ।

इस 10 वें वर्ष में भी उन्होंने लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले छठ व्रती माताओं के बीच प्रसाद का वितरण किया । दरअसल रघुवंश कुमार नालंदा जिले के रहने वाले हैं और उनकी मां छठ व्रत करती थी। जिसके कारण उनकी आस्था छठ व्रत से जुड़ी है ।यही कारण है कि यह प्रत्येक वर्ष दिल्ली से आकर बड़गांव में छठ का प्रसाद वितरण करते हैं ।

प्रसाद वितरण कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी श्वेता शाही समेत कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया जैसे ही प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ श्रद्धालुओं का हुजूम प्रसाद पाने के लिए उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय स्वयंसेवक के अलावे पुलिस बल मौजूद थे ।

