दीपक विश्वकर्मा ,युवा नेता प्रियतम राजा ने छठ महापर्व के मौके पर रहुई प्रखंड के मोरा तालाब छठ घाट का उद्घाटन किया ।इस मौके पर उन्होंने न केवल छठ व्रती माताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया बल्कि सूर्य मंदिर जाकर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की।

इस मौके पर उन्होंने नालंदा बिहार समेत समस्त देशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सूर्य मंदिर काफी ऐतिहासिक है । उन्होंने कहा कि मैं यहां पहली बार आया हूं और यहां आकर मैं अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं ।

उन्होंने कहा कि मैं छठ पर्व के मौके पर सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना करता हूं ।हम आपको बता दें प्रियतम राजा पूर्व विधायक रामनरेश सिंह के बड़े सुपुत्र हैं जो अब राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं । प्रियतम राजा को अपने बीच पाकर इलाके के लोग काफी खुश हुए ।लोग इनके भीतर इनके पिता की छवि देखने लगे हैं ।

