दीपक विश्वकर्मा, 9334153201 पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मोकामा उपचुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री के नहीं जाने पर कटाक्ष करते हुए महागठबंधन को अननेचुरल बताया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें बीजेपी के साथ जनाधार दिया था । उन्होंने जनादेश का अपमान किया है ।उन्होंने कहा कि अगर आप किसी पार्टी में है तो किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा कि अगर चुनाव प्रचार के लिए आपको बुलाया जा रहा है और आप नहीं जाते हैं तो निश्चित तौर पर गठबंधन धर्म को आप नहीं निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री बनाने का काम किया ।मगर वह किस प्रकार का निर्णय लेते हैं सभी लोग जानते हैं ।उन्होंने कहा कि आप जिस पार्टी में है जिस विधायक का सहयोग लेते हैं उस में भाग क्यों नहीं ले रहे हैं इसका जवाब तो वे ही दे सकते हैं।

