दीपक विश्वकर्मा ,कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कोसुक स्थित पंचाने नदी में लोगों ने पवित्र स्नान कर भगवान की पूजा अर्चना की । इस अवसर पर बाबा चौहरमल के वार्षिक महोत्सव और मेले का आयोजन किया गया ।जिसका उद्घाटन विधान पार्षद रीना यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, पूर्व विधायक सतीश कुमार और पूर्व विधायक रवि ज्योति और लोजपा के महासचिव संजय पासवान के हाथों किया गया।
जबकि इस मौके पर रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी ,दानिश मलिक ,मनोज तांती , और लोजपा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए रीना यादव ने कहा कि आज हिंदू धर्मावलंबियों के लिए बहुत ही पावन अवसर है और ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा स्नान का बड़ा महत्व माना जाता है ।उन्होंने लोगों को बाबा चौहरमल के 155 वें जयंती के मौके पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी।