दीपक विश्वकर्मा,,, सरमेरा प्रखंड के कोतरा ग्राम में शिक्षाविद स्वर्गीय रामेश्वर कुमार वर्मा के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई । इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ,जदयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ,पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, जदयू के जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर समेत कई नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

इस मौके पर पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि स्वर्गीय रामेश्वर कुमार वर्मा जी की शिक्षा जगत में एक अलग पहचान थी । जनसेवा से लेकर सामाजिक गतिविधियों में उनका विशेष योगदान रहा । उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर हम सभी कार्यकर्ता जन समस्याओं को सुनकर उनके निदान के लिए प्रयासरत हैं ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस प्रकार विकास के प्रति सजग हैं उनके समर्पण से हम लोगों को सीख मिलती है। ताकि उनके मार्ग पर हम लोग भी चलकर समाज के विकास में अपना योगदान दें ।इस मौके पर स्वर्गीय रामेश्वर कुमार वर्मा के पुत्र जिला परिषद सदस्य नरोत्तम कुमार उर्फ बबलू, प्रमुख साकेत ,अश्वनी मुखिया ,प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार ,मुन्ना समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।