दीपक विश्वकर्मा ,,,पिछले 18 नवंबर को बेना थाना इलाके के चुरामन बीघा के समीप ओवरब्रिज का गाटर गिरने से क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गयी थी । बुधवार को घटना केंद्रीय जांच टीम के 3 सदस्य टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकियों से जांच की । टीम में शामिल पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि हम लोगों के द्वारा हादसे की जांच की गई है ।बारीकियों को देखने के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है ।

गुणवत्ता के सवाल पर केंद्रीय टीम ने चुप्पी साध ली और कहा कि मामला चाहे जो भी हो पूरी जांच प्रक्रिया के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है ।अधिकारी इससे ज्यादा बोलने पर बचते दिखे ।हम आपको बता दें बीते 18 नवंबर को इस इलाके में रजौली बख्तियारपुर फोरलेन निर्माण के ओवर ब्रिज का गाडर चढ़ाने के क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गई थी।

मौत के बाद इलाके के लोगों ने सड़क निर्माण पर सवालिया निशान खड़ा किया। उसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा केंद्र को जांच के लिए पत्र भेजा गया ।पत्र के आधार पर टीम पहुंची और मामले की जांच की। मृतक क्रेन ऑपरेटर बिहटा के रामनगर निवासी विजय राय के 35 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार थे । जो पिछले 3 माह से क्रेन ऑपरेटर का काम कर रहे थे ।घटना के बाद उनका शव मलबे के नीचे दब गया था। जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया ।
