दीपक विश्वकर्मा ,,,सिया शरण ठाकुर को पुनः जेडीयु का जिलाध्यक्ष और गुलरेज अंसारी को पुनः बिहार शरीफ नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई का सिलसिला जारी है ।इसी कड़ी में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार के आवास पर दोनों निर्वाचित नेताओं का अभिनंदन किया गया ।

इस मौके पर पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ने शिया शरण ठाकुर का स्वागत किया ।साथ ही साथ गुलरेज अंसारी को भी बधाइयां दी ।इस मौके पर जदयू नेता इम्तियाज अंसारी ने भी सियाशरण ठाकुर और गुलरेज अंसारी का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ने दोनों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी ने जो दोनों को जो दायित्व सौंपा है उसे पूर्व की तरह दोनों नेता निभाएंगे ।ताकि पार्टी सशक्त और मजबूत हो ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वैसे नेताओं को सम्मान दिया जाता है जो उनकी पार्टी के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करते हैं।