दीपक विश्वकर्मा, बिहारशरीफ के गढ़ पर राजीव कुमार सिंह उर्फ बुलबुल सिंह के सुपुत्र शिवराज सिंह का वर वधू स्वागत समारोह शाही अंदाज में आयोजित की गई। जो कई मायने में यादगार रहा ।
राजीव कुमार सिंह रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी के बड़े भाई हैं ।इस स्वागत समारोह में न केवल जिले की जानी-मानी हस्तियां बल्कि पूरे देश के राजघराने और जमींदार परिवार के लोगों ने हिस्सा लेकर इस समारोह को यादगार बना दिया।
इस मौके पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। शिवराज सिंह का विवाह मध्य प्रदेश के दतियां निवासी करतार सिंह की सुपुत्री राधा सिंह से बीते 2 दिसंबर को संपन्न हुआ ।
हम आपको बता दें शिवराज सिंह स्वर्गीय राजकुमार सिंह के पौत्र हैं । स्वर्गीय राजकुमार सिंह के 3 पुत्र हैं ।जिसमें बड़े राजीव कुमार सिंह उर्फ बुलबुल सिंह दूसरे मनीष कुमार सिंह और सबसे छोटे रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी हैं । राजू जी वर्तमान में लोजपा संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष हैं । जिनकी धर्मपत्नी निधि सिंह वर्तमान समय में बिहार शरीफ नगर निगम से उपमहापौर की चुनाव लड़ रही हैं ।