दीपक विश्वकर्मा ( 9334153201 ) नालंदा में शनिवार का दिन सबसे अधिक तपिश का दिन रहा अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया ,प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़े से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया | प्रातः 10:बजे के बाद शहर की अधिकांश दुकानें बंद हो गयी | सड़कों पर कर्फ्यू जैसा सन्नाटा पसर गया  | बाजार में वही लोग नजर आए जिन्हें जरूरी काम या फिर ऑफिस जाना हो | आलम यह रहा की  सड़कों पर इक्का-दुक्का ही लोग नजर आए बाकी लोग अपने घर में ही रहना ज्यादा मुनासिब समझे |
  इस प्रचंड गर्मी में लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए गन्ने का रस और शीतल पेय पदार्थों का सेवन करते दिखे | शहर का अति व्यस्तम इलाका  पुल पर ,धनेश्वर घाट रोड ,गढ़ पर सहित कई इलाकों का यही हाल रहा | प्रचंड गर्मी के कारण कितने घरों का एसी फेल हो गया यही नहीं छतों के ऊपर लगे पानी के टंकी उबलने लगे | जबकि  प्रचंड गर्मी के कारण विद्युत विभाग के कई कनेक्शन बॉक्स में आग लग गयी या  फिर शॉट सर्किट हो गया | हलाकि विद्युत विभाग के कर्मी इस भीषण गर्मी में भी अपनी डियूटी पर मुस्तैद दिखे |
इधर भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने पत्र जारी कर सभी जिला पदाधिकारी और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को गर्मी को देखते हुए  सभी विद्यालयों को प्रातः कालीन पाली में संचालित करने का निर्देश दिया है |  उनके द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते  सभी प्राथमिक से उच्च माध्य स्तरीय विद्यालयों का संचालन आवश्यकता अनुसार दिनांक 30 जून तक  प्रातः कालीन पाली में संचालित किया जाए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *