दीपक विश्वकर्मा,,,,, बिहार शरीफ नगर निगम की मेयर प्रत्याशी अनीता देवी का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है ।इसी कड़ी में सोमवार को सोह सराय के वार्ड संख्या 4 में जनसभा का आयोजन किया गया ।जिसमें इलाके के बुजुर्ग और युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए अनीता देवी के पति मनोज कुमार तांतीं ने कहा कि बिहार शरीफ नगर निगम में बहुत सारी समस्याएं हैं।
इसके अलावा सोह सराय के व्यापारियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे परिवेश में अगर जनता उनकी पत्नी को वोट देकर विजई घोषित करवाती है तो निश्चित तौर पर सभी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जाएगी ।दरअसल सोह सराय कपड़े के मामले में मिनी सूरत के नाम से जाना जाता है । सभा के बाद दिव्य ज्योति मार्केट , शिवाजी मार्केट के अलावे अन्य दुकानदारों से भी संपर्क कर मनोज कुमार ताती द्वारा अपनी पत्नी के समर्थन में वोट मांगा गया ।
इस मौके पर धनु पासवान ,शंभू कुमार ,राजकमल गुप्ता ,मनोज शर्मा, अजय शर्मा, विनोद साहू ,दिलीप पासवान, नारायण महतो, मनु, मनोज गुप्ता, शशि भूषण तांतीं, निक्की यादव ,मनोरंजन तांतीं, शकील देशनवी, छोटू खान ,राजेंद्र तांतीं, मंगल यादव के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।