दीपक विश्वकर्मा ,,बिहार शरीफ नगर निगम के चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष बच गए हैं । जिसे लेकर सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र का सघन दौरा कर रहे हैं ।इसी कड़ी में नगर निगम की मेयर प्रत्याशी अनीता देवी और उनके पति मनोज कुमार तांतीं का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है ।इसी कड़ी में उन्होंने मोगल कुआं में जनसभा कर रामचंद्रपुर मछली मंडी ,देवीसराय समेत कई इलाकों का दौरा कर जनता से अपनी पत्नी के पक्ष में वोट मांगा ।

इस मौके पर अनीता देवी और उनके पति मनोज कुमार तांतीं ने खासकर दबे कुचले समाज के लोगों को उनका हक दिलाने की बात का कर लोगों को गोलबंद किया । उन्होंने कहा कि बिहार शरीफ की जनता उन्हें अपार समर्थन दे रही है ।जिसके कारण उन्हें प्रतीत हो रहा है कि उनकी विजई निश्चित है ।

उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की ।इस मौके पर मोहित कुमार, बंटी संतोष ,राजेश्वर पासवान ,छोटू कुमार, सोनू कुमार ,सुसुम पासवान, रवि कुमार, रवि, राजपाल ,शशि भूषण तांती, शकील देशनवी, निक्की यादव, राजेंद्र तांतीं, बृजेंद्र तांतीं ,बबलू गुप्ता ,मंगल यादव, छोटू खान के अलावे कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
