शहर के सभी वार्डों में खोले जाएंगे जन शिकायत निवारण केंद्र ,,,,मनोज तांती ,,,,
दीपक विश्वकर्मा,,, बिहार शरीफ नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर अनीता देवी और उनके पति मनोज तांती का लोहगानी में अभिनंदन किया गया। इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक सीताराम यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए अनीता देवी के पति मनोज कुमार तांती ने कहा कि जनता ने जो मुझे अपार जनाधार और समर्थन दिया है मैं उसे कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव के पूर्व जो लोगों से वादे किए थे वह पूरा किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले शिक्षा, सफाई, स्वास्थ्य और रोजगार शामिल है।
उन्होंने कहा कि बिहार शरीफ नगर निगम के 51 वार्डों में स्थानीय बीस बीस लोगों की कमेटी बनाई जाएगी जो वार्ड पार्षद के साथ मिलकर जनता की समस्याओं का निदान कराएंगे ।साथ ही साथ सभी वार्डों में जनता शिकायत निवारण केंद्र खोले जाएंगे। जिसके माध्यम से नगर निगम से मिलने वाली सभी सुविधा उन्हें अपने ही वार्ड में मिलेगी । समारोह की अध्यक्षता शशि भूषण तांती के द्वारा किया गया ।
इस मौके पर अभिनंदन समारोह के आयोजक सीताराम यादव ने कहा कि चुनाव के समय जो इन्होंने वादे किए थे उसी वादे के मुताबिक आज फिर यह जनता के बीच आए हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि यह सभी वादों पर खरा उतरेंगे ।जबकि इस मौके पर डॉ ललन कुमार, अग्रवाल सर, प्रफुल्ल त्रिपाठी, बृजनंदन यादव, मदन यादव, राजू प्लंबर, लड्डू कुमार के अलावे कई गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।