
दीपक विश्वकर्मा,,, गढ़ पर स्थित लोजपा संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह एवं निधि सिंह के आवास पर चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की झांकी आकर्षण का केंद्र रही ।

इस अवसर पर वृंदावन से पधारे कथा व्यास श्री गोविंद मुद्गल महाराज जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण और भगवान श्री राम के जन्म के बारे में वृतांत रूप से कथा का वाचन किया ।

जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया ।बुधवार को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव देखने के लिए भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ी ।जैसे ही नंद जी भगवान श्री कृष्ण को टोकरी में लेकर पंडाल में पहुंचे लोग जय कन्हैया लाल के जयकारे लगाने लगे ।सभी दर्शक कृष्ण लला की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे ।

भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद श्रद्धालुओं के बीच मिठाइयां बांटी गई । यानी यह कहा जा सकता है कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म का यादगार रहा ।पंडाल में बैठे अधिकांश महिला है भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाते हुए नृत्य किया।

इस मौके पर रजनीश कुमार सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन इस यज्ञ का यादगार दिन रहा और सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं आज यहां भगवान के दर्शन पाकर धन्य हो गए। यज्ञ के समापन के मौके पर जेडीयू नेता भवानी सिंह रजनीश कुमार उर्फ पिंटू सिंह समेत शहर के कई विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों को महाराज जी द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
