दीपक विश्वकर्मा ( 9334153201 ) हिट स्ट्रोक से 12 लोगो की मौत के बाद नालंदा में अब चमकी बुखार ने दस्तक दे दी है चमकी बुखार करीब आधे दर्जन से अधिक बच्चे पीड़ित हैं | चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बिहारशरीफ सदर अस्पताल में निरंतर बढ़ती जा रही है | सदर अस्पताल में अब तक आधा दर्जन से अधिक बच्चों को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है | जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है
इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रामकुमार चमकी बच्चो में चमकी बुखार होने से साफ इंकार करते हुए एक बच्चे में इस तरह की सिम्टम बता रहे हैं | जबकि ड्यूटी पर तैनात एएनएम चंद्र प्रभा कुमारी का स्पष्ट तौर पर कहना है कि हमारे यहां जो बच्चे आ रहे हैं सभी चमकी बुखार से पीड़ित है | इसके लिए सदर अस्पताल में बच्चों के लिए अलग इमरजेंसी वार्ड बनाए गए हैं | इसके अलावा आईएनसीयू में कुछ नवजात की भी हालत नाजुक दिख रही है |
हम आपको बता दें की नालंदा में अब तक लू लगने से 12 लोगो की मौत हुई है | जिले के अलग-अलग थाना इलाके में लू लगने से 6 लोगों की मौत हो गयी वहीँ पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान नवादा से आये 4 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि पीएम सी एच जाने के दौरान एक और पावापुरी मेडिकल कालेज लाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत रस्ते में ही हो गयी । यानि अब तक 12 लोगो की मौत लू लगने से हो चुकी है | उसके बाद अब चमकी बुखार से बच्चे पीड़ित हो रहे हैं |