दीपक विश्वकर्मा ,,,,,
रविवार को कैरियर पब्लिक स्कूल, रॉची रोड़, बिहार शरीफ के प्रांगण में सर्वप्रथम सुषमा सभागार भवन का शुभारंभ मुख्यालय ए डी एम मृदुला कुमारी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष भरत भूषण सिंह, विद्यालय निदेशक डॉ० संजय कुमार, प्राचार्य संजय कुमार, कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ई० संदीप कुमार, उपप्राचार्या अणुप्रिया भारती के करकमलो के द्वारा किया गया । इस अवसर पर सीता शरण मेमोरियल स्कूल के बच्चों का कैरियर पब्लिक स्कूल रॉची रोड, बिहार शरीफ के प्रांगण में कक्षा नवम् एवं ग्यारहवीं बच्चों के द्वारा कक्षा दशम् एव कक्षा बारहवी के बच्चों की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समें बच्चें काफी प्रसन्न नजर आए। समारोह का शुभारंभ मुख्यालय ए डी एम मृदुला कुमारी, विद्यालय निदेशक डॉ० संजय कुमार, प्राचार्य संजय कुमार, कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ई० संदीप कुमार, उपप्राचार्या अणुप्रिया भारती के करकमलो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। उसके बाद बच्चों के द्वारा स्वागत नृत्य कर अतिथि गण एवं बच्चों की स्वागत की गई। इस अवसर पर मुख्यालय ए डी एम मृदुला कुमारी ने अपने मुखारविंद से बच्चों को संबोधित करते हुए कही की आज के बच्चें ही कल के उज्ज्वल भविष्य है साथ ही साथ बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणाश्रोत, तेजस्वी एवं ओजस्वी वाणी से बच्चों को प्रेरित किये। कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ई० संदीप कुमार के द्वारा बच्चों की पढ़ाई की शैलियों को बताया गया। उन्होनें समझाया की शिक्षा एक ऐसी अलख है जिससे हम अपनी समाज को एक नई सुत्रो में बांध कर रखने का काम करते है। लेकिन ये प्रथम सिढियो को पाने में कठिनाई तो होती है लेकिन यही प्रयास यदि लगातार होते रहे तो वे मंजिल दूर नहीं जहाँ की आप अपनी कामयावियों को हासिल करना चाहते है साथ ही साथ विद्यालय निदेशक डा० संजय कुमार उपप्राचार्या अनुप्रिया भारती एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ ने भी बच्चें को आशीर्वाद दिए और दशवी एवं बारहवी की परीक्षा के लिए शुभकामना दी। इस समारोह में नंवम वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बढ. चढ कर हिस्सा लिया और भाषण नृत्य संगीत एवं बाद-विवाद प्रतियोगिता कराकर कार्यकम में चारचाँद लगा दिए। साथ ही साथ बच्चों के द्वारा नृत्य के माध्यम से सोशल मीडिया से दूर रहने को कहा। जिसमें पुष्पांजय, अर्श, पुष्पा, अनन्या, खुशी, राजलक्ष्मी, शीतल ज्योति, अजीत, सतीश, सुशांत इत्यादि का कार्य सराहनीय रहा। साथ ही साथ नवम् वर्ग शिक्षक आर के त्रिवेदी, सुधान्शु कुमार, राजु कुमार पाण्डेय एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ के देखरेख में समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत शिक्षक पवन कुमार, जगत कुमार, आदित्य राज, अतुल राज एवं नृत्य शिक्षक जीतु कुमार ने भी अपना योगदान दिए। और अंत में विद्यालय प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को पारितोषिक एवं दशम् वर्ग के वर्ग शिक्षक को भी उपहार प्रदान की गई एवं मिशन हरियाली के द्वारा बच्चों को फलदार पौधा देकर शुभकामना प्रदान की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *