दीपक विश्वकर्मा ,,,डैफोडिल पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक खेल उत्सव का समापन किया गया यह खेल उत्सव 1 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी, कराटे, खो खो, रस्साकशी, बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़, जलेबी रेस, स्लो साइकिल रेस एवं अन्य कई खेलों का आयोजन किया गया। सभी उत्तीर्ण खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया इस समापन समारोह में विद्यालय के वैसे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीते थे। जाह्नवी, मुस्कान कुमारी एवं मासूम प्रभाकर को चैंपियन ऑफ द ईयर के खिताब मिला तो वही आरुष राज, वंश कुमार महतो, अस्मिता कुमारी, अंजली कुमारी एवं मयंक प्रभाकर को बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर तथा तेजू वर्मा निशांत कुमार विनय कुमार सलोनी कुमारी एवं मयंक रंजन को प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब मिला। विभिन्न खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी वैष्णवी रानी, मुस्कान कुमारी, जाह्नवी, अस्मिता, आरसी कमल, सेजल सिंह, माही भारती, गौरव कुमार, सौरभ कुमार, मयंक राज , सेजल प्रकाश मेहता, प्रिया, स्वाति, देवी, अनुष्का, नैतिक राज, आयुष, न्यारा, अनन्या, इशानी, वैष्णवी रानी मयंक प्रभाकर तेजस आनंद , लोकेश, सौरभ एवं अंकित की प्रतिभागिता सराहनीय रहा । रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी प्रिया, अनुष्का, रागिनी विभू, मानसी, सुप्रिया, नीतू, अदिति, साक्षी, अमन आदित्य अनुराग अंजिका गौतम, नंदिता रंजन, अंजलि, मानसी, साहिल निशांत शर्मा, रेहान राज। कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी राजवीर, सोनू, अभिराज, श्रेया निधि मिस्टी राज, रौनक, शिवम पटेल, मयंक राज, नायक देव शंकर, रनवीर एवं शिवम शामिल हैं । इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि न्यूरो सर्जन डॉ राजीव कुमार रंजन ने बताया कि विद्यालय में वार्षिक खेल उत्सव होने से बच्चों में खेल एवं समाज के प्रति जागरूकता बढ़ेगी साथ – ही स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का विकास होगा। इस मौके पर विद्यालय के सचिव डॉ रविचंद कुमार व रश्मि रानी ने बताया कि हमारे विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ चौमुखी विकास के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है जिसका परिणाम आज हमारे विद्यालय के कई छात्र-छात्रा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है ! वही विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि आज विभिन्न खेलों में जीत हासिल किए हुए 480 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है साथ – ही उन्होंने वार्षिक खेल उत्सव के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के शारीरिक शिक्षा ऋषिकेश कुमार एवं रौशन कुमार को सम्मानित किया। इस खेल उत्सव में रवि रंजन भारती, राजीव कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, सतीश चंद्र, मरियम परवीन, संध्या रानी, हिना कौसर, स्वेच्छा लेपचा, प्रियंका कुमारी, अन्नू भारती, रौशन कुमार, शुभम कुमार, प्रांजल स्वराज, सोहित कुमार का अहम भूमिका रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *