दीपक विश्वकर्मा ( 9334153201 ) सावधान हो जाइये अगर आप बाईक या फिर कार चलाने के दौरान कारनामा दिखा रहे हों चुकी इन दिनों हिट वेव का असर पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों पर भी रहा है | कुछ इसी तरह की घटना हिलसा रेलवे स्टेशन के फ्लेटफार्म दिखा जहां पर लहेरिया कट मारने के दौरान अचानक बाईक में आग लगी और देखते ही देखते बाइक धू धू कर जल उठा | बाइक में आग लगते ही चालक अपनी जान बचाकर भाग निकला ।


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है दोनो बदमाश थे जो हर रोज फ्लेटफार्म पर बाइक से अपना कारनामा दिखता था । मौके पर पहुची पुलिश ने जली हुई वाइक को जव्त कर बाइकर की तलाश शुरू कर दी है | हलाकि रेलवे प्लेटफार्म पर बाइक या साईकिल चलना गैर कानूनी है बाबजूद इसके ये बदमाश बेखौफ हो कर इस तरह के कारनामे दिखता था |
