दीपक विश्वकर्मा ( 9334153201 ) बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लि0 की बोर्ड आॅफ डायरेक्टर की अहम बैठक प्रमंडलीय आयुक्त,राबर्ट एल0 चोंगथू के कार्यालय पटना में आयोजित की गयी | बैठक मे जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, उप महापौर फूल कुमारी के अलावे निगम के कई अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि स्मार्ट सिटी के तहत कुल 15 प्रोजेक्ट की निविदा का प्रकाशन किया गया, जिसकी कुल लागत 162.87 करोड रुपये की है।
बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत प्रथम चरण मे 20 स्थलों पर जन सुविधा केन्द्र से संबंधित तीन निविदादाता द्वारा निविदा समर्पित किया गया है। बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत प्रथम चरण मे 5 तालाबों के सौन्दर्यीकरण से संबंधित निविदा फाइनल होते ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत 5 स्थलों पर वेंडिंग जोन एवं 1 स्थल पर मछली मंडी से संबंधित पुर्न निविदा का प्रकाशन कराया गया है, जो दिनांक 10 जुलाई, 2019 को खोला जाना है। बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत रैन वाटर हारवेसटिंग सिस्टम का पुर्न निविदा का प्रकाशन कराया गया है। कुल 402.85 करोड़ की निम्न योजनाओं का डी0पी0आर0 तैयार किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण योजनाएं —
सिवरेज नेटवर्क एवं टरीटमेन्ट प्लांट – प्राक्कलित राशि 151.60 करोड़ की योजना
नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत 3 तालाबो का सौन्दर्यीकरण – प्राक्कलित राशि 6.94 करोड़
बिहार क्लब, नालन्दा हेल्थ क्लब, टाउन हाॅल, खादी भवन, सैनिक टैनिगं स्कूल – प्राक्कलित राशि 6.31 करोड़
स्ट्राम वाटर ड्रैनेज – प्राक्कलित राशि 98 करोड़
स्मार्ट रोड 9.2 कि0मी0, 18 जंक्शन, साईनेज बोर्ड – 140 करोड़
आयुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि प्रत्येक माह मे बोर्ड आॅफ डायरेक्र्टस की बैठक आयोजित की जाय ताकि कार्य की प्रगति से संबंधित समीक्षा कर कार्य को तीव्र गति से सम्पन्न हो सके। नगर आयुक्त द्वारा बैठक मे बताया गया कि मधुबनी एवं बुद्वा पेन्टींग से संबंधित कुल 17 आर्टिस्ट द्वारा कोटेशन मे भाग लिया गया है, सभी द्वारा दिनांक 22 जून, 2018 को नगर निगम क्षेत्र मे पेन्टींग किया जाना है। सर्वसम्मति से प्रथम चरण मे 50 लाख रुपये तक की मधुबनी एवं बुद्वा पेन्टींग कराये जाने हेतु सामाजिक सुरक्षा मद के तहत राशि आवंटित की गयी।
उपमहापौर का प्रस्ताव,,,,,,
बैठक मे उप महापौर फूल कुमारी द्वारा वार्ड सं0-39 मे 3 एकड़ क्षेत्र मे अवस्थित तालाब को पार्क मे परिवर्तित किये जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर जिला पदाधिकारी, द्वारा बताया गया कि उक्त स्थल पर मल्टी स्टोर इन्डोर स्टेडियम -सह- पार्क का निर्माण कराया जा सकता है। सर्वसम्मति से पी0एम0सी0 को प्राक्कलन तैयार कर नियमानुसार कार्य कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी।