दीपक विश्वकर्मा (9334153201 )  बिहार शरीफ अंचल कार्यालय में कर्मचारी और भू माफियाओं की मिलीभगत से जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर लाखों रुपए की जमीन को बेच दिए जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है | इस मामले की जानकारी मिलते ही बिहारशरीफ के अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह अपने कर्मी का बचाव करते हुए उन्होंने इसे भूल बताया है और सम्बंधित व्यक्ति को बुलाकर रसीद को ठीक करने की करवाई शुरू कर दी |

दरअसल पूरा मामला बिहार शरीफ प्रखंड के देवी सराय इलाके का है जहां के निवासी सरयुग महतो  को जमीन की रसीद पर मृत घोषित कर उनके पुत्र ने लाखो की जमीन को बेच दिया | दरअसल  उनके पुत्र द्वारा भू माफिया और हल्का कर्मचारी की मिली भगत से  2020 -21 के जमीन की रसीद में इन्हे मृत घोषित कर दिया गया और लाखो की जमीन बेच दी गयी  |

इस मामले के बारे में सरयुग महतो ने बताया की वे कुछ दिन पहले बीमार पड़े थे और उनके पुत्र ने रसीद मांगी और फिर उन्हें मृत बता  अपना और सभी भाइयो प्रेमन महतो ,मोती प्रसाद, विरेंद्र प्रसाद, अरविंद प्रसाद , वीरेंद्र प्रसाद, अरविंद प्रसाद उर्फ बद्री प्रसाद, विनोद प्रसाद उर्फ कारु प्रसाद के नाम से रसीद कटवा लिया | जमीन की इस रसीद में इन्हें स्वर्गीय बताया गया है | जबकि 2018- 19  की रसीद में यह जीवित हैं |  मामला चाहे जो भी हो मगर इस  मामले का पर्दाफाश होने के  बाद बिहार शरीफ अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया  है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *