दीपक विश्वकर्मा (9334153201 )  -ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ पूरे बिहार के 30 जिलों के आलावे देश के आठ राज्यों के  मोबाइल विक्रेता अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में जमा हुए |  जहां ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में  आयोजित वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया |  जिसमें AIMRA के चेयरमैन  कैलाश लखियानी, राष्ट्रीय महासचिव  भावेश सोलंकी और  राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभूति प्रसाद ने हिस्सा लिया |

इस मौके पर इस सम्मेलन में बिहार के अलावे उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल तेलंगाना महाराष्ट्र दिल्ली उड़ीसा और झारखंड के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया | वर्तमान परिवेश में मोबाइल बिक्रेताओं के सामने आ रही ई-कॉमर्स कंपनियों की समस्याओं को रखा गया | साथ ही मोबाइल कंपनियों के भी विरोध में इस सम्मेलन के माध्यम से आवाज उठी |  दरअसल एक तो कोरोना की मार रिटेलर झेल ही रहे थे वहीं  दूसरी तरफ ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण रिटेलरो  की माली हालत खराब होती जा रही है |

सबसे बड़ी बात यह है कि जो कंपनी नए ब्रांड लॉन्च करती है वह दुकानदारों को न देकर सबसे पहले ई-कॉमर्स कंपनियों को दे दी जाती  है |  जिसके कारण दुकानदारों के सामने और बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है | इन्हीं मुद्दों को लेकर संगठन को और मजबूत करने और ई-कॉमर्स कंपनियों के अनैतिक नीति के खिलाफ लड़ाई को धारदार बनाने के लिए एक स्वर में इस सम्मेलन के माध्यम से निर्णय लिया गया |  हम आपको बता दें AIMRA भारत की सर्वोच्च मोबाइल संस्था है  जिसका बिहार राज्य इकाई द्वारा यह सम्मलेन आयोजित की गयी थी |

चेयरमैन  कैलाश लखियानी, राष्ट्रीय महासचिव भावेश सोलंकी और  राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष  विभूति प्रसाद ने बिहार के मोबाइल दुकानदारों को  संबोधित करते हुए संगठन और व्यापार को मजबूत करने की दिशा में मार्गदर्शन दिया।  बताते चलें की  Aimra के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंदर खुराना ने व्यापारियों के इस लड़ाई को और मजबूती प्रदान करने के लिए  मंत्री पीयूष गोयल जी के आमंत्रण पर व्यापारियों की समस्याओं को एक ज्ञापन देकर अवगत करा चुके हैं |

समस्याएं इतनी विकट हो गई है कि सरकार प्रेस नोट 3 लाने की तैयारी कर रही है जिसमें हम व्यापारी अपने व्यापार से संबंधित समस्याओं के संशोधन की मांग कर रहे हैं बिहार अध्यक्ष  शांति स्वरूप ने  बिहार के सारे मोबाइल व्यापारियों का स्वागत करते हुए बिहार इकाई को संगठित और मजबूत करने का भरोसा दिया। वहीं बिहार उपाध्यक्ष श्री नवनीत केडिया एवं मोहम्मद दिलशाद ने ई- कॉमर्स कंपनियों के अनैतिक नीति के खिलाफ  लड़ाई को और धारदार करने का निर्णय लिया वहीं मंच संचालन करते हुए नितिन कृष्णन ने सारे मेनलाइन मोबाइल व्यापारियों को ट्विटर के माध्यम से इस आंदोलन में कूदने का आवाहन किया।

बिहार महासचिव  कमलेश कुमार सिंह ने इस आयोजन की उद्देश्य को विस्तार से बताते हुए कहा कि अब बिहार का हर एक मोबाइल व्यापारी एकजुट होकर अपने व्यापार को बचाने के लिए कमर कस चुका है कार्यक्रम की सफलता हेतु बिहार प्रदेश में अपने सभी जोनल उपाध्यक्ष जिसमें प्रमुख अनिल बाजोरिया, कन्हैया कुमार, प्रमोद अग्रवाल, मयंक मिंकु, जेके सुमन, अजय चौधरी का साधुवाद धन्यवाद देता है | सम्मलेन को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष राजा बाबू और उपाध्यक्ष परमानंद कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *