दीपक विश्वकर्मा (9334153201 ) देश सहित नालंदा में भी स्वतंत्रता दिवस के 75 वे वर्षगांठ की धूम रही जिला प्रशासन से लेकर आम लोग भी आजादी के जश्न में डूबे रहे | इसी कड़ी में कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में कोविड गाइड लाइन के अनुसार आजादी का जश्न मनाया गया इस मौके पर आयोजित समारोह में स्कूल की निदेशक डॉ प्रीति रंजना ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की |
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में कोविड-को देखते हुए कम संख्या में हम लोगों ने आज़ादी का जश्न मनाया है साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से सचेत किया | उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए सही आजादी तभी होगी जब हम कोरोना की जंग जीत जाएंगे और इसके लिए हमें एहतियात बरतने की सख्त जरूरत है |
उन्होंने कहा कि लोग मास्क लगाएं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंस का जरूर पालन करें तभी हम कोरोना की तीसरी जंग जीत सकते हैं | इस मौके पर रिटायर्ड प्रिंसिपल नागेश्वर प्रसाद ,उप प्राचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद , कॉलेज के प्रबंधक मुकेश कुमार सिन्हा,मोहम्मद अजहर उद्दीन, अभिषेक कुमार ,स्नेहा मैडम ,ओम प्रकाश ,सुदीप भट्टाचार्य,राणा रणजीत सिंह ,शैलेश कुमारके अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे |