दीपक विश्वकर्मा (9334153201 ) नालंदा जिले के छोटे से गांव की रहने वाली अर्पणा ने केदार कंठ की सबसे ऊंची चोटी पर भारत का तिरंगा लहरा कर न केवल अपने परिवार का बल्कि नालंदा का मान बढ़ाया है | दरअसल अर्पणा नालंदा जिले के दीपनगर थाना इलाके मेघी  गांव की रहने वाली है | पिता के गुजरने के बाद उसकी  मां गीता कुमारी ने इसकी पढ़ाई लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ा और उसी का परिणाम निकला कि अर्पणा कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल की ,खो खो में मगध यूनिवर्सिटी की चैंपियन रही फिर एथलीट में भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की |

मात्र 20 साल की उम्र में 50 से भी अधिक मेडल प्राप्त कर चुकी अर्पणा  के ऊपर परिवार वालों को गर्व है | इसने  पिछले 30 दिसंबर को केदारकंठ की 12500 फिट ऊंची बर्फीली चोटी  पर इसने  भारत का तिरंगा लहराया है | परिवार वालों का कहना है कि अपना कैरियर एस्पोर्ट्स  बनाकर राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन करना चाहती है | इसकी तमन्न है की दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउन्ट एवरेस्ट पर भारत का तिरंगा फहराकर भारत का नाम रौशन करना चाहती है |

मगर परिवार की माली हालत ठीक नहीं रहने के कारण इसकी पंख को उड़ान भरने में कठिनाई आ रही है | ऐसे परिवेश में परिवार वाले इस प्रतिभावान खिलाडी की  सहायता की मांग की है |  भाई विक्रम सिंह पटेल और चहेरे भाई  राकेश राज अर्पणा की सफलता पर शुभकामनाये दे रहे हैं | सोल एडवेंचर द्वारा केदारकंठ ट्रेक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गोविंद वन्यजीव अभयारण्य में स्थित है। इस ट्रैक की ऊंचाई 300 मीटर अर्थात 12,500 फ़ीट है और यह पूरा ट्रैक लगभग 20 किमी की है जिसे इस कपकपाती ठण्ड में इस मंजिल को तय किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *