दीपक विश्वकर्मा (9334153201 ) नालंदा के नए एसपी  हरि प्रसाथ एस पदभार संभालते ही एक्शन में दिखे। पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसपी ने कहा जिले में सीमित संसाधान में जनता को बेहतर सेवा देना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। नालंदा जिले की स्थापना 9 नवंबर 1972 को हुई थी और  हरि प्रसाथ एस को नालंदा के 44 वें एसपी होने का गौरव प्राप्त हुआ है |

अपनी पहली प्राथमिकता में उन्होंने  जिले में जितने पर्यटक स्थल है उसकी सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही , ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो ।खासकर उन्होंने जिले में शराब माफिया और  बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर नकेल कसने की भी बात कही ।पुलिस पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए उन्होंने  ने कहा कि आप अपने कार्यशैली में बदलाव लाएं  नही तो हम बदलाव लाएंगे।जनता की सेवा करे, न्याय करे  अगर गलत किया तो उस पर करवाई सुनिश्चित होगी । जनता से के बीच पुलिस का जो व्यवहार है उसमे भी सुधार करने की कोशिश की जाएगी ।

2010 के आईपीएस अधिकारी  हरि प्रसाथ एस तमिलनाडु के रहने वाले हैं | भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार हरि प्रसाथ  उन आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं  जो भारत जैसे बड़े देश के लिए गौरव  की बात है | यह बात दिगर   है कि नालंदा के नए एसपी हरिप्रसाथ  एस बहुत ही तेज तर्रार और काबिल आईपीएस ऑफिसर हैं | मगर नालंदा जैसे चैलेंजिंग जिले को किस तरह यह लेते हैं या तो आने वाला वक्त बताएगा  | मगर वर्तमान परिवेश में नालंदा पुलिस के भ्रष्ट तंत्र पर कैसे नकेल कस पाएंगे नए एसपी उनके लिए यह  बड़ी चुनौती है  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *