दीपक विश्वकर्मा (9334153201) देश की मशहूर फिल्म निर्माता कम्पनी कार्निवाल मोशन फिल्मस द्वारा हिन्दी वेब सिरिज ” रणक्षेत्र ” का निर्माण किया जा रहा है ! इसकी शुटिंग आगामी सितम्बर माह से उत्तर प्रदेश मे होगी ! 10 एपिसोड की यह पूरी वेब सिरिज की शूटिंग लखनऊ और अयोध्या के आसपास होगी ! इस वेब सिरिज मे मुख्य किरदार की भूमिका मे भारत सरकार मे संवैधानिक पद धारण कर चुके एवं थियेटर आर्टिस्ट चौधरी विजय कुमार है ! इसके साथ ही इस वेब सिरिज मे देश के नामी-गिरामी कलाकार काम कर रहे हैं ! इस वेब सिरिज का विषय लीक से अलग हटकर है ! जिसमे दिखलाया गया है कि बदला एक कला है जो धर्म, जाति, राजनीति से परे है । ये कला बदसूरत है लेकिन स्वभाविक है , इस कला में कुरूक्षेत्र ही रणक्षेत्र है जहां कानून भी कायदे में रहता है ।
Next Post
NEWS TODAY - रोटरी क्लब ऑफ बिहार शरीफ का 44 वा अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से संपन्न अध्यक्ष डॉ रविचंद और सचिव बने संजीव कुमार ,,,,,,,
Sun Jul 25 , 2021
Post Views : 1085 30 Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱दीपक विश्वकर्मा (9334153201) शनिवार की रात बिहारशरीफ के पटेल नगर स्थित घुंघट मैरिज हॉल में रोटरी क्लब ऑफ बिहार शरीफ का 44 वां अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी 3250 […]
