
दीपक विश्वकर्मा
सहकारिता विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नवार्ड द्वारा नालंदा रेजीडेंसी राजगीर में आयोजित किया गया।
जिसमें उद्घाटन नालंदा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया । प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को नालंदा भ्रमण कराया गया।अमरेन्द्र कुमार द्वारा सभी प्रतिभागी को मोमेंटो तथा प्रतीक चिह्न दिया गया। कार्यक्रम का समापन बिहार राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौवे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान गोपालगंज केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष महेश राय एवं खगड़िया के अध्यक्ष राजेश कुमार,नवार्ड के महाप्रबंधक नवीन कुमार राय, विभाग के पदाधिकारी मनोज कुमार, कमलेश्वर ठाकुर एवं नालंदा सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र कुमार सम्मिलित हुए।