बिहार थाना इलाके के पतूआना में घर की दीवार में कील ठोकने के मामूली विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई । जबकि उसके पिता समेत परिवार के अन्य सदस्य को पीट पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया । मृतक के पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है | उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि पड़ोसी अंटू यादव की दीवार में कील ठोक रहा था उसी दौरान अंटू यादव ने मना किया जिससे आक्रोशित होकर पड़ोसी ने अंटू यादव ने इसके ऊपर धारदार हथियार से वार कर दिया उसके बाद बीच-बचाव करने आए के उनके पुत्र बबलू यादव को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया | दोनों को सदर अस्पताल लाया गया जहां बबलू को मृत घोषित कर दिया गया | फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है |
