दीपक विश्वकर्मा ,,,,,सुधार वाहिनी के नेतृत्व में विभिन्न महिला संगठनों द्वारा शराब के गैरकानूनी कारोबारियों एवं पियक्कड़ों के विरुद्ध 8 जनवरी (रविवार) को पटना के गांधी मैदान से वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क तक पैदल मार्च निकाली गयी। पैदल मार्च में शामिल हजारों महिलाओं ने विभिन्न नारों की तख्तियाँ हाथ में ले रखी थीं।
महिलाओं के हाथों में पकड़ी तख्तियों पर ‘‘हाय पियक्कड़, हाय-हाय’’ ‘पियक्कड़ों कि क्या पहचान, ना कोई इज्जत ना सम्मान। ‘‘महिलाओं ने बांधी कफन, शराबियों को करेगी दफन। ‘‘पियक्कड़ों की क्या दवाई, झाडू-डंडा और पीटाई।’’ ‘‘पियक्कड़ों की क्या दवाई, छोलनी-कलछुल से धुनाई।’’ ‘‘दारू का जो करे व्यापार, उसको मारो जूते चार।’’ ‘‘पियक्कड़ों की क्या पहचान, हिलते- डुलते बदन, लड़खड़ाते जुबान।“ ‘‘जो शराब की बात करेगा, वह गरीबों को घात करेगा।“ ‘‘शराबबन्दी कानून में छेड़-छाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा।’’ ‘‘शराब बन्दी कानून, लागू रहेगा-लागू रहेगा।’’ ‘‘महिलाओं का है ऐलान, नशा मुक्त हो हिन्दुस्तान।’’ ‘‘जो शराबबन्दी की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा।’’ ‘‘हर जोर-जुल्म के टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है।’’ ‘‘इन्कलाब जिन्दाबाद, जिन्दाबाद-जिन्दाबाद।’’


उक्त पैदल मार्च के उपरान्त वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में विभिन्न महिला संगठन की महिलाओं ने ‘‘चेतावनी सभा’’ कर निर्णय लिया कि सुधार वाहिनी ग्राम स्तर पर ‘‘ग्राम सहेली’’ बनाएगी। ये ग्राम सहेलियाँ गाँव-गाँव, टोला-टोला घूम कर शराब पीने से होने वाली हानी और शराब नहीं पीने से व्यक्ति और परिवार को होने वाले लाभ से अवगत कराएंगी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा लागू शराबबंदी कानून के पक्ष में जागरूकता चलाएंगी। ग्राम सुधार वाहिनी गांवों में पियक्कड़ों एवं अवैद्य

शराब के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें स्थानीय प्रशासन के हवाले भी करेगी।
सुधार वाहिनी के अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा सिंह एवं विभिन्न महिला संगठनों ने विभिन्न महिला नेत्रियों से भी अपने पैदल मार्च में शामिल होने का आग्रह किया था। उनके आग्रह पर बिहार सरकार की माननीय मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल सहित लक्ष्मी आपराजिता सेवा संस्थान, जय शिक्षक पार्टी, मानव सेवा संस्थान, फुटपाथ दुकानदार संघ, महिला सहयोग समिति लिमिटेड, प्रयास भारती, कामगार मजदूर संघ, गौरव ग्रामीण विकास मंच, नई दिशा, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला कल्याण संस्था, संकल्पकृत सेवा मंच, नेहरू युवा संस्थान, एक्शन ऐड के साथ ही दर्जनों सामाजिक संस्थाओं की महिलाओं ने इस पैदल मार्च एवं चेतावनी सभा में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *